जाधवपुर/नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल के जाधवपुर में रैली को संबोधित नहीं कर सके. उनके हेलिकॉप्टर को उतरने की इजाजत नहीं दी गई. इसे लेकर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच बयानबाजी तेज हो गई है.
अमित शाह को जाधवपुर में रैली न करने देने और हेलीकॉप्टर न उतरने देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. भाजपा के कार्यकर्ता बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.
भाजपा नेता सुनील देवधर ने कहा कि बंगाल में लॉ एंड आर्डर नहीं है, यहां ममता बनर्जी का गुंडाराज चल रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन टीएमसी के दलाल हैं. देवधर ने आगे कहा कि डीएम रत्नाकर राव तृणमूल कांग्रेस का दलाल है. देवधर ने रत्नाकर राव को हटाने की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने चुनाव आयोग पर टीएमसी की दलाली का आरोप लगाया है.