दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अधीर रंजन के आरोप पर बोले शाह, 'टैगोर की कुर्सी पर मैं नहीं, नेहरू बैठे थे' - गृह मंत्री अमित शाह

लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के आरोप पर मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्टीकरण दिया. शाह ने कहा कि वह कोलकाता में रविंद्र नाथ टैगोर की कुर्सी पर नहीं बैठे थे. सोमवार को अधीर रंजन ने कहा था कि शाह टैगोरी की कुर्सी पर बैठे थे. शाह ने कहा कि वह नहीं, बल्कि नेहरू उनकी कुर्सी पर बैठे थे.

adhir shah
adhir shah

By

Published : Feb 9, 2021, 6:01 PM IST

नई दिल्ली : गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के उस बयान को गलत बताया, जिसमें उन्होंने कहा था कि शाह रविंद्र नाथ टैगोर की कुर्सी पर बैठे थे. शाह ने कहा कि वह उनकी कुर्सी पर नहीं बैठे थे. वह उस जगह पर बैठे थे, जहां पर यहां आने वाले सारे अतिथि बैठते हैं.

अमित शाह ने कहा कि जिस जगह पर वह बैठे थे, वहां पर राजीव गांधी और प्रणब मुखर्जी भी बैठे थे. बांग्लादेश की प्रधानंत्री भी वहां बैठी थीं.

शाह ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी को बयान देने से पहले तथ्यों की जांच कर लेनी चाहिए थी. मैं टैगोर की कुर्सी पर कभी नहीं बैठा. बल्कि नेहरू वहां पर बैठे थे.

अधीर रंजन को शाह का जवाब

पढ़ें :-लोकसभा में अधीर रंजन ने सरकार को घेरा, पूछे तीखे सवाल

आपको बता दें कि सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सरकार पर तीखे सवाल किए थे. इसी दौरान उन्होंने टैगोर की कुर्सी पर बैठने का मुद्दा उठाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details