नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. समाचार एजेंसी एएनआई के साथ एक विशेष साक्षात्कार के दौरान शाह ने कहा, '1962 से आज तक दो-दो हाथ हो जाएं...' शाह ने कहा कि कोई चर्चा से नहीं डरता. जब जवान संघर्ष कर रहे हैं, सरकार ठोस कदम उठा रही है, उस वक्त पाक और चीन को खुशी हो ऐसी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए.
शाह ने भारत विरोधी बयानबाजी को लेकर कहा, 'हां, हम भारत-विरोधी दुष्प्रचार (propaganda) के साथ निपटने में पूरी तरह से सक्षम हैं, लेकिन दर्द होता है जब इतनी बड़ी राजनीतिक पार्टी के एक पूर्व अध्यक्ष समस्याओं के समय 'ओछी रजनीति करते हैं.' उन्होंने कहा कि यह राहुल और कांग्रेस के लिए आत्मनिरीक्षण का विषय है कि उनके ट्वीटके बाद उस हैशटैग को पाकिस्तान और चीन आगे बढ़ा रहे हैं. यह मेरे लिए नहीं है.
बकौल अमित शाह, 'यह कांग्रेस के लिए चिंता का विषय है कि उनके नेता का हैशटैग पाकिस्तान और चीन द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है. इस संकट के समय में आप वही कहते हैं जो चीन और पाकिस्तान को पसंद है.
साक्षात्कार के दौरान भारतीय जमीन पर चीनी सैनिकों की मौजूदगी से जुड़े सवाल लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एलएसी की वर्तमान स्थिति पर टिप्पणी करने का यह उपयुक्त समय नहीं है. शाह ने कहा कि लगातार जानकारी दी जा रही है, जरूरत पड़ने पर वह जवाब देंगे.