दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शाह की ललकार- 'संसद में आएं राहुल, 1962 से आज तक दो-दो हाथ हो जाए'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा, 'पार्लियामेंट होनी है, चर्चा करनी है तो आइए, करेंगे.' गौरतलब है कि शाह राहुल गांधी के 'सरेंडर मोदी' वाले ट्वीट से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि राहुल 'उथली दिमाग की राजनीति' का सहारा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार चीन से जुड़े हर मुद्दे पर संसद में 'मजबूत बहस' के लिए तैयार है.

amit shah
अमित शाह का बयान

By

Published : Jun 28, 2020, 12:34 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 3:18 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. समाचार एजेंसी एएनआई के साथ एक विशेष साक्षात्कार के दौरान शाह ने कहा, '1962 से आज तक दो-दो हाथ हो जाएं...' शाह ने कहा कि कोई चर्चा से नहीं डरता. जब जवान संघर्ष कर रहे हैं, सरकार ठोस कदम उठा रही है, उस वक्त पाक और चीन को खुशी हो ऐसी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए.

शाह ने भारत विरोधी बयानबाजी को लेकर कहा, 'हां, हम भारत-विरोधी दुष्प्रचार (propaganda) के साथ निपटने में पूरी तरह से सक्षम हैं, लेकिन दर्द होता है जब इतनी बड़ी राजनीतिक पार्टी के एक पूर्व अध्यक्ष समस्याओं के समय 'ओछी रजनीति करते हैं.' उन्होंने कहा कि यह राहुल और कांग्रेस के लिए आत्मनिरीक्षण का विषय है कि उनके ट्वीटके बाद उस हैशटैग को पाकिस्तान और चीन आगे बढ़ा रहे हैं. यह मेरे लिए नहीं है.

अमित शाह से बातचीत

बकौल अमित शाह, 'यह कांग्रेस के लिए चिंता का विषय है कि उनके नेता का हैशटैग पाकिस्तान और चीन द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है. इस संकट के समय में आप वही कहते हैं जो चीन और पाकिस्तान को पसंद है.

साक्षात्कार के दौरान भारतीय जमीन पर चीनी सैनिकों की मौजूदगी से जुड़े सवाल लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एलएसी की वर्तमान स्थिति पर टिप्पणी करने का यह उपयुक्त समय नहीं है. शाह ने कहा कि लगातार जानकारी दी जा रही है, जरूरत पड़ने पर वह जवाब देंगे.

बता दें कि राहुल गांधी ने पिछले 21 जून को लद्दाख में चीनी सेना की घुसपैठ को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला था. राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी वास्तव में 'सरेंडर मोदी' हैं.

यह भी पढ़ें:राहुल गांधी ने पीएम को बताया 'सरेंडर मोदी', बीजेपी हमलावर

राहुल के बयान पर भाजपा ने कहा था उनसे ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान की अपेक्षा नहीं है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने कहा की राहुल गांधी खुद भी एक राजनीतिक परिवार से हैं. उनसे इस प्रकार के गैर जिम्मेदाराना बयान की अपेक्षा नहीं की जा सकती. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग लगातार चीन के पक्ष में बोल रहे हैं, जैसे चीन के पैरोल पर हैं.

यह भी पढ़ें:'सरेंडर मोदी' पर बोली भाजपा- राहुल से गैर जिम्मेदाराना बयान की अपेक्षा नहीं

Last Updated : Jun 28, 2020, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details