नई दिल्ली: कांग्रेस के मेनीफेस्टो में जम्मू कश्मीर से AFSPA (आर्म्स फोर्स स्पेशल पावर एक्ट) हटाने के मुद्दे पर बीजेपी चीफ अमित शाह ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. उत्तराखंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि राहुल बाबा की पार्टी की औकात नहीं है कि कश्मीर से AFSPA हटा सकें.
बीजेपी चीफ उत्तराकाशी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने मेनिफेस्टो में कहती है कि अफ्सपा को हटा लेंगे.उन्होंने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा, 'राहुल बाबा, आपकी पूरी पार्टी की इतनी औकात नहीं है कि सेना के जवानों की सुरक्षा के लिये बनाये कानून को समाप्त कर दें, भाजपा आपके मंसूबों के खिलाफ चटटान की तरह खडी है. हम उनकी सुरक्षा को दांव पर नहीं लगा सकते. उनके मनोबल को गिरने नहीं दे सकते. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार देश के जवानों के साथ चट्टान की तरह खडी है.'
उन्होंने जम्मू कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री के मुद्दे पर भी कांग्रेस को घेरा. नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के, कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री की जरूरत संबंधी बयान की आलोचना करते हुए शाह ने कहा, 'उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री होना चाहिए' उनके सहयोगी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं और कांग्रेस चुप है' इनके साथ कांग्रेस ने चुनावी समझौता किया है. मैं कांग्रेस अध्यक्ष से कहना चाहता हूं कि आप स्पष्ट करें कि अब्दुल्ला की अलग प्रधानमंत्री की मांग के साथ आप सहमत हैं या नहीं.'
शाह ने चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा के रहते अब्दुल्ला की देश में दो प्रधानमंत्री की मंशा कभी पूरी नहीं होगी' उन्होंने कहा, 'हम सत्ता में रहें या विपक्ष में, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि उनकी यह मंशा हमारी जान रहते कभी पूरी नहीं होगी.'