नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में इस साल अप्रैल और मई में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आक्रामक रूप से तैयारियों में जुटी है. हर महीने पार्टी के शीर्ष नेता राज्य के दौरे में जुटे हैं. अब एक बार फिर नए साल के पहले महीने में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल का दौरा करने जा रहे हैं.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नौ जनवरी को दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल जाएंगे. वह बंगाल के बीरभूम में एक रोड शो भी करेंगे.
इससे पहले दिसंबर के दूसरे हफ्ते में जेपी नड्डा ने बंगाल को दौरा किया था. इस दौरान दक्षिण परगना जिले में उनके काफिले पर हमला भी हुआ था. इस दौरे से लौटने के बाद जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित हो गए थे. करीब 19 दिनों बाद बीते एक जनवरी को वह संक्रमण से मुक्त हुए.