अहमदाबाद : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि वहां उनकी एक छोटी सर्जरी हुई, जिसके बाद उन्हे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अभी तक इस सर्जरी को लेकर अमित शाह के परिवार वालों की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
इस पर केडी अस्पताल द्वारा जारी जानकारी साझा की गई है, जिसके अनुसार पता चला है कि अमित शाह का लिपोमा नामक बिमारी (एक तरह की गांठ) का गले के ऊपरी हिस्से में ऑपरेशन हुआ है. उनकी हालत ठीक है और उन्हे डिसचार्ज कर दिया गया है.