दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा में बोले गृहमंत्री- सीएए विरोध के नाम पर विपक्ष करा रहा दंगे

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ओडिशा के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (ईजेडसी) की बैठक की और संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार वह ओडिशा आए और वह उनको घर जैसा लगा. पढ़ें पूरी खबर...

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

By

Published : Feb 28, 2020, 5:03 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 9:09 PM IST

भुवनेश्वर : ओडिशा पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा को किया संबोधित करते हुए कहा कि ओडिशा मेरा दूसरा घर है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद वह पहली बार ओडिशा पहुंचे और संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया.

जानें संबोधन के दौरान शाह ने क्या कहा-

  • मैं देश की जनता से कहना चाहता हूं कि विपक्ष के लोग सीएए को लेकर भ्रांति फैला रहे हैं, लोगों को उकसा रहे हैं, दंगे करा रहे हैं.
  • मैं आज फिर से यहां कहना चाहता हूं कि सीएए से देश के एक भी मुसलमान, एक भी अल्पसंख्यक का नागरिकता अधिकार नहीं जाने वाला है. सीएए नागरिकता लेने का कानून है ही नहीं, बल्कि नागरिकता देने का कानून है.
  • कांग्रेस, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सपा, बसपा यह सारे लोग सीएए का विरोध कर रहे हैं. वह कह रहे हैं कि इससे अल्पसंख्यकों के नागरिक अधिकार चले जाएंगे. अरे इतना झूठ क्यों बोलते हो.
  • प्रधानमंंत्री मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में एक बहुत बड़ी योजना लाए हैं. 2024 तक देश के हर घर में नल से स्वच्छ पीने का पानी पहुंचाना है. इस योजना का सबसे बड़ा फायदा अगर किसी राज्य हो हाने वाला है तो वो ओड़िशा है.
  • मैं आपको प्रधानमंत्री मोदी के प्रतिनिधि के नाते विश्वास दिलाने आया हूं कि पूर्व का पिछड़ा क्षेत्र और विशेषकर यह उत्कल राज्य सबसे अच्छा राज्य बने, इस दिशा में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
  • इतने वर्ष की यात्रा में यहां कांग्रेस पार्टी पहली बार मुख्य विपक्षी दल से नीचे उतरी और भाजपा का हमारा कार्यकर्ता आज विपक्ष के नेता के रूप में विधानसभा में बैठकर ओड़िशा की जनता की आवाज बना है.
  • लोकसभा चुनाव के बाद मैं पहली बार ओड़िशा आया हूं. मैं भाजपा की तरफ से आपको धन्यवाद देता हूं कि आपने आठ सीटों पर विजय देकर 21% जो पहले वोट मिला था इसकी जगह 38.4% वोट देकर हमारे नेता मोदी का आपने समर्थन किया है.
  • मैं आज सभी ओडिशा वासियों को बताना चाहता हूं कि पांच साल तक पार्टी अध्यक्ष रहा हूं, अनेक बार ओड़िशा आया हूं और यहां के अनेक नगरों में घूमा हूं और कार्यकर्ताओं से भी मिला हूं. कभी ओडिशा मुझे गुजरात से अलग नहीं लगा. मुझे अपना दूसरा घर लगा.

इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (ईजेडसी) की बैठक हुई. बैठक में बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के राज्य शामिल हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक की अध्यक्षता की. इसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपस्थित थे.

पढ़ें-अमित शाह की अध्यक्षता में हुई पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक

Last Updated : Mar 2, 2020, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details