नई दिल्ली : गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को झूठा नंबर एक बताया है. एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने केजरीवाल पर आरोपों के तरकश से कई तीर चलाए. गृह मंत्री ने कहा, 'केजरीवाल ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया, सिर्फ झूठ फैलाया और झूठ का प्रोपेगेंडा करने में अगर आज हिटलर भी होते तो ये उसे जरूर पीछे छोड़ देते.
दिल्ली चुनाव को लेकर अमित शाह ने केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि कई बार राज्य सरकारों के बीच विभिन्न स्पर्धा देखी हैं, लेकिन पांच साल में किसी भी स्पर्धा में केजरीवाल सरकार का नंबर 1 आया है क्या? नहीं आया. कोई झूठ बोलने की स्पर्धा नहीं करता, वरना उसमें केजरीवाल जी का नंबर-एक पर आ जाता.