मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के निमित्त प्रचार अभियान में तेजी आ रही है। इस क्रम में गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को सांगली पहुंचे, जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सांगली जिले में भाजपा सरकार ने लगभग 11 लाख किसानों का करीब 3,700 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है.
अमित शाह ने कहा ' सांगली जिले में भाजपा सरकार ने लगभग 11 लाख किसानों का करीब 3,700 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है, 1.17 लाख गरीबों के घरों में शौचालय बनाये हैं, 46,000 महिलाओं को गैस का कनेक्शन दिया, 38,000 घरों में पहली बार बिजली पहुंचाने का काम किया.'
भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया था तो एनसीपी और कांग्रेस ने इसका विरोध किया था.