दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जींद में अमित शाह ने दिया 75 प्लस का नारा, बोले-मनोहर लाल ने खत्म किया जातिवाद - हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019

अमित शाह ने जींद में 370 पर मोदी सरकार के फैसले को मील का पत्थर बताया.अमित शाह ने पूर्व की सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले हरियाणा परिवारवाद और जातीवाद के लिए जाना जाता था.

रैली में अमित शाह

By

Published : Aug 16, 2019, 3:40 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 4:56 AM IST

जींद: गृहमंत्री बनने के बाद अमित शाह ने हरियाणा के जींद से चुनावी हुंकार भरी. मंच से अमित शाह ने 75 प्लस का नारा दिया साथ ही पूर्व की सरकारों पर भी जमकर प्रहार किया.

जैसे ही अमित शाह मंच पर पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने हरियाणवी पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया. उसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह ने अमित शाह को लट्ठ भेंट की.

रैली को संबोधित करते अमित शाह

सीएम ने पगड़ी पहनाकर किया स्वागत
अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि हरियाणा ने मुझे हमेशा खुश किया है. हरियाणा की वीरभूमि फिर से मनोहर लाल को आशीर्वाद देगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों ने हमेशा उनकी झोली कमल के फूलों से भरी है.

कांग्रेस पर शाह का सियासी वार
अमित शाह ने आर्टिकल 370 पर कहा कि मोदी सरकार ने पटेल का सपना पूरा किया है. बीजेपी पहले से ये मानती आई है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और अब बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर के विकास का रोड़ा यानी की आर्टिकल 370 को हटा दिया है. मंच से अमित शाह ने कांग्रेस पर भी जमकर सियासी हमला बोला. अमित शाह ने कांग्रेस पर आर्टिकल 370 की राजनीतिकरण का आरोप लगाया.

हरियाण में रैली के दौरान अमित शाह

पूर्व की सरकारों पर बरसे शाह
अमित शाह ने पूर्व की सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने हरियाणा में नौकरी को व्यवसाय बना दिया था, जिसे मनोहर सरकार ने खत्म किया है.उन्होंने कहा कि मनोहर लाल ने हरियाणा में भ्रष्टाचार खत्म किया है. हरियाणा जातिवाद से ग्रसित था, कोई एक जाति की बात करता था तो कोई दूसरी. जिसे अब मनोहर सरकार ने खत्म किया है. गृह मंत्री ने कहा कि बीजेपी ने पूरे हरियाणा को अपना परिवार समझा है. जबकि कुछ लोगों ने सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचा.

मनोहर सरकार ने किया हरियाणा का विकास-शाह
अमित शाह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हरियाणा का विकास किया है. खट्टर सरकार ने महिला थाने खोले. प्रदेश को केरोसीन मुक्त किया. शहीदों के परिवारों की मदद के लिए हरियाणा सरकार 50 लाख रु. देती है. वहीं हरियाणा की प्रति व्यक्ति आय पहले से काफी ज्यादा बढ़ी है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 4:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details