नई दिल्ली : लद्दाख में चीन के साथ जारी तनाव के बीच भारतीय वायुसेना ने 33 नए एयरक्राफ्ट खरीदने के लिए सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है. इस प्रस्ताव में रूस के 21 मिग-29 और 12 Su-30MKI एयरक्राफ्ट शामिल हैं.
भारतीय वायु सेना कुछ समय से इस योजना पर काम कर रही है, लेकिन वायुसेना ने अब इस प्रक्रिया में तेजी ला दी है. छह हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले प्रस्तावों को अगले सप्ताह रक्षा मंत्रालय के उच्च स्तरीय बैठक के समय अंतिम मंजूरी के लिए रखा जाएगा.
इस प्रस्ताव में 12 एसयू -30 एमकेआई का अधिग्रहण शामिल है, जो विभिन्न दुर्घटनाओं में वायु सेना द्वारा खोए गए विमानों की संख्या की भरपाई करेंगे.
भारत ने अलग-अलग बैचों में 10 से 15 साल की अवधि में 272 सुखोई-30 फाइटर जेट्स के ऑर्डर दिए थे. वरिष्ठ अधिकारियों को लगता है कि सेवा की भारी-भरकम विमान आवश्यकता के लिए अब तक हासिल किए गए विमानों की संख्या पर्याप्त होगी.