नई दिल्ली : भारत की उत्तरी सीमाओं पर एक उग्र वैश्विक महामारी और चीन के साथ एक अभूतपूर्व स्थिति का सामना करते हुए भारतीय सेना के कमांडर बुधवार से राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित द्विवार्षिक सेना कमांडर सम्मेलन (एसीसी) में भाग लेंगे.
बता दें कि एसीसी वर्ष में दो बार एक सप्ताह के लिए आयोजित किया जाता है. आमतौर पर मार्च-अप्रैल और अक्टूबर में इसका आयोजन किया जाता है, लेकिन इस वर्ष कोविड-19 की वजह से मौजूदा स्थिति के कारण सम्मेलन स्थगित कर दिया गया था.
इस बार, 2020 का पहला एसीसी दो भागों में होगा, जबकि दूसरे भाग की तारीखों को अब तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है, यह जून के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने की उम्मीद है.
सेना के एक अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि आगामी सत्र का एजेंडा प्रशासनिक मुद्दों, रसद और मानव संसाधन प्रबंधन पर होगा.
अधिकारी ने इस बात से इनकार किया कि सम्मेलन में चीन के साथ चल रही सीमा रेखा पर विचार-विमर्श किया जाएगा.