वाशिंगटन : पूरा विश्व इस वक्त कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा है. अमेरिका में अब तक 2484 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. दूसरी तरफ कोरोना से जूझ रहे कुछ अमेरिकी नागरिकों ने ईटीवी भारत के मैसेज भेजकर अपने अनुभवों को साझा किया.
मैरीलैंड के प्रतिष्ठित जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय की सार्वजनिक स्वास्थ्य की छात्रा जेनिफर बेकर ने कहा कि सभी वर्गों को उनकी विविधता पर ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह छात्रों के लिए क्षेत्र के विशेषज्ञों से सीखने का एक अवसर था.
कोरोना के अनुभव साझा करते अमेरिकी नागरिक बेकर ने कहा कि भारत की तरह यहां मैरीलैंड राज्य में सभी गैर-जरूरी व्यवसायों को बंद कर दिया है और अधिकांश लोग घर पर रह रहे हैं.
वहीं, अर्कांसस की एक लाइब्रेरी में काम करने वाली किटी हेंड्रिक ने एक सुनसान पार्क से खुद का एक वीडियो शूट किया. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि वह लोगों के साथ काम कर रही हैं. किटी कहा कि पुस्तकालय में सभी कर्मचारी फिलहाल लोगों को सुरक्षित रहने में मदद करने के लिए मास्क बना रहे हैं.
पढ़ें- ट्रंप ने कहा- अमेरिका में मृत्यु दर दो हफ्ते में सर्वाधिक होने की आशंका
इसी तरह शिकागो के निवासी चैनी ब्रिस्केट ने अपने आहार संबंधी मुद्दों के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि वह ताजा सब्जियां और मांस खाने के आदी हैं, लेकिन अब उन्होंने इसका अलग विकल्प तैयार कर लिया है. वह प्रोटीन बार, चिप्स, और राइस केक बना रहे हैं और घर पर ही रह रहे हैं.