नई दिल्ली : गुजरात में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में धमाकेदार स्वागत के बाद आज राष्ट्रपति भवन मेंअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काऔपचारिक स्वागत किया गया. इसके बाद उन्होंने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और वहां पत्नी मेलानिया संग पौधरोपण किया.
राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्राध्यक्ष रामनाथ कोविंद, उनकी पत्नी सविता कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की अगवानी की.
इसके बाद ट्रंप ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में तीनों सेनाओं की मिलीजुली टुकड़ी की सलामी गारद का निरीक्षण किया.
बता दें, राष्ट्रपति भवन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन समेत कई मंत्री मौजूद थे. उनके अलावा तीनों सेनाओं के प्रमुख भी थे. सभी ने ट्रंप से मुलाकात की. ट्रंप के साथ मेलानिया और बेटी इंवाका भी राष्ट्रपति भवन गई थीं.
राष्ट्रपति भवन में स्वागत समारोह में शामिल होने के बाद ट्रंप पत्नी संग राजघाट पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और विजिटर बुक में अपने अनुभव को साझा करते हुए पर्यावरण के बारे में लिखा.