दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना के कारण ट्रंप ने चीन से सारे रिश्ते तोड़ने की धमकी दी - tragedy corona virus america

कोरोना वायरस से त्रस्त अमेरिका ने चीन से सारे रिश्ते खत्म करने की धमकी दे डाली है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन ने उन्हें निराश किया है.

ETVBHARAT
डिजाइन इमेज.

By

Published : May 15, 2020, 9:05 AM IST

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनियाभर में कोरोना वायरस के फैलने के मद्देनजर चीन से सारे रिश्ते तोड़ने की धमकी दी. जानलेवा संक्रमण ने दुनियाभर में तकरीबन तीन लाख लोगों की जान ले ली है जिनमें 80,000 से ज्यादा अमेरिकी शामिल हैं.

ट्रंप ने एक टीवी चैनल को दिए एक साक्षात्कार में कहा, कई चीजें हैं जो हम कर सकते हैं. हम सारे रिश्ते तोड़ सकते हैं.

पिछले कई हफ्तों से राष्ट्रपति पर चीन के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बढ़ रहा है. सांसदों और विचारकों का कहना है कि चीन की निष्क्रियता की वजह से वुहान से दुनियाभर में कोरोना वायरस फैला है.

एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फिलहाल बात नहीं करना चाहते हैं. हालांकि उनके शी से अच्छे रिश्ते हैं.

ट्रंप ने कहा कि चीन ने उन्हें निराश किया है.

उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका ने चीन से बार-बार कहा कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को वुहान की प्रयोगशाला जाने की इजाजत दी जाए, लेकिन उसने इसे नहीं माना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details