कोलकाता : देश में कोरोना महामारी फैली हुई है. इस बीच कई दिल दहलाने वाले मामले सामने आ रहे हैं. पश्चिम बंगाल से एक ऐसा मामला आया है. यहां पर एक एंबुलेंस चालक ने कथित तौर पर कोरोना संक्रमित दो बच्चों को और उनकी मां को वाहन से नीचे उतरने के लिए मजबूर कर दिया. वजह सिर्फ इतनी थी कि वह दो अस्पतालों के बीच की छह किलोमीटर की दूरी के लिए अतिरिक्त भुगतान नहीं दे सकते हैं. आरोप है कि चालक ने छह किलोमीटर के लिए नौ हजार रुपये मांगे थे.
बच्चे के पिता ने बताया कि जब बात डॉक्टरों तक पहुंची तो उन्होंने मामले में हस्तक्षेप किया इसके बाद एंबुलेंस चालक ने दो हजार रुपये पर समझौता किया.
एक बच्चे की उम्र नौ वर्ष है तो वहीं दूसरे की उम्र नौ माह है. दोनों इलाज के लिए बाल्य स्वास्थ्य संस्थान में इलाज के लिए गए थे, जहां पर उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजटिव आई. इसके बाद उनके पिता ने उन्हें राजकीय अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस की मदद लेनी चाही.