दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम : कामाख्या मंदिर में भक्तों के बिना अम्बुबाची मेला शुरू

असम के कामाख्या मंदिर में हर साल धूम-धाम से मनाया जाने वाला अम्बुबाची मेला इस बार भक्तों के बिना शुरू हुआ. देवालय अधिकारियों ने कोरोना महामारी को देखते हुए मंदिर परिसर में साधुओं, सन्यासियों और भक्तों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Ambubachi festival in kamakhya temple
भक्तों के बिना शुरू अम्बुबाची उत्सव

By

Published : Jun 22, 2020, 5:33 PM IST

गुवाहाटी : प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर में वार्षिक अम्बुबाची मेला कोरोना महामारी के बीच सोमवार से भक्तों के बिना शुरू हुआ. यहां 25 जून तक केवल अनुष्ठान पूरे किए जाएंगे.

देवालय अधिकारियों ने मंदिर परिसर में साधुओं, सन्यासियों और भक्तों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. मंदिर के अधिकारियों के अनुसार, कोरोना वायरस के कारण 30 जून तक मंदिर के दरवाजे बंद रहेंगे. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते गत 20 मार्च से ही कामाख्या मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद है.

कामाख्या मंदिर डोलोई (मुख्य पुजारी) मोहित चंद्र शर्मा ने बताया कि अम्बुबाची सोमवार को सुबह 7.53 बजे निबृत्ति के साथ शुरू हुई. हालांकि पूरे धार्मिक अनुष्ठान के दौरान मंदिर के दरवाजे बंद रहेंगे. उन्होंने कहा, 'कोविड-19 के कारण यह हम सभी के लिए एक असामान्य स्थिति है. हमने अपने जीवन में ऐसा दृश्य कभी नहीं देखा.'

पढ़ें-जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा : सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई बोबडे की पीठ करेगी सुनवाई

कामाख्या मंदिर में श्रद्धालुओ के बीच बहुप्रतीक्षित वार्षिक उत्सव अंबुबाची मेले में आमतौर पर 25 लाख से अधिक लोगों की भागीदारी होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details