दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोवा : डिप्टी सीएम ने कहा- दलितस्तान चाहते थे डॉ. अंबेडकर - बी आर अंबेडकर

गोवा विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सत्ताधारी दल के एक विधायक द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान गोवा के उप मुख्यमंत्री मनोहर अजगांवकर ने कहा कि डॉ. बी.आर. अंबेडकर ने दलितों के लिए दलितस्तान के विचार का समर्थन किया था.

मनोहर अजगांवकर
मनोहर अजगांवकर

By

Published : Feb 3, 2020, 11:10 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 1:59 AM IST

पणजी : गोवा के उप मुख्यमंत्री मनोहर अजगांवकर ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि बी.आर. अंबेडकर ने दलितों के लिए दलितस्तान के विचार का समर्थन किया था, लेकिन भारत एकजुट बना हुआ है.

अजगांवकर विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सत्ताधारी दल के एक विधायक द्वारा पेश किए गए एक प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे. यह प्रस्ताव नागरिकता संशोधन कानून को पारित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद देने के लिए पेश किया था.

अजगांवकर ने कहा, 'आपको पता है, जब पाकिस्तान बना तो सभी मुस्लिम वहां चले गए. वह एक मुस्लिम राष्ट्र बना. हिन्दुस्तान कोई मुस्लिम या हिन्दू राष्ट्र नहीं है. जब आप हिन्दू कहते हैं तो इसमें सभी समुदाय यानी ईसाई, हिन्दू, मुस्लिम, दलित शामिल होते हैं.'

अजगांवकर ने कहा, 'बाबासाहेब अंबेडकर ने कहा था कि दलितों के लिए एक दलितस्तान होगा, लेकिन हम सभी एक साथ हैं.'

अजगांवकर 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में एकमात्र अनुसूचित जाति के विधायक हैं.

पढ़ें- हेगड़े की महात्मा गांधी पर टिप्पणी, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने माफी मांगने को कहा

अजगांवकर ने सीएए का समर्थन करते हुए कहा कि मोदी किसी की नागरिकता छीनने के बारे में सोच भी नहीं सकते. उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों से आग्रह किया कि वह सीएए की वजह को देखें और समझें, जो कि नागरिकता देने के लिए है.

अजगांवकर ने कहा, 'ईसाई और मुस्लिम इन दिनों जागे हुए हैं. हर जगह बड़ी-बड़ी सभाएं हो रही हैं. आप लोगों को क्या हो गया है? यह देश एक है. किसी भी समुदाय को चिंता करने की जरूरत नहीं है.'

Last Updated : Feb 29, 2020, 1:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details