नई दिल्ली/अंबाला : अमेरिका में गोलीबारी की घटना में एक भारतीय शख्स के मारे जाने की खबर सामने आई है. लूट के इरादे से हरियाणा के निवासी एक युवक को अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक नौ साल से इंडियाना शहर में एक स्टोर में काम करता था. मृतक का नाम मनिन्द्र सिंह उर्फ सोनू था. वह अमेरिका में एक स्टोर में 12 घंटे की ड्यूटी करता था.
अमेरिका में भारतीय युवक की हत्या
हरियाणा के पीड़ित के परिवार और ग्रामीणों ने क्षेत्र के स्थानीय सांसद रतनलाल कटारिया और कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी से न्याय की गुहार लगाई है और शव जल्द से जल्द भारत लाने की भी मांग रखी. आपको बता दें कि लूट की हत्या की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि बदमाशों ने लूट के इरादे से युवक को गोली मारी.
नकाबपोश ने लूट के इरादे से मारी गोली
मृतक के पिता अवतार सिंह और माता सुरजीत कौर ने बताया कि उनके दो बेटे हैं. बड़े वाला गुरविन्द्र सिंह जो पुर्तगाल में है और दूसरा छोटा पुत्र मनेन्द्र सिंह उर्फ सोनू अमेरिका के इंडियाना शहर में एक स्टोर पर काम करता था.
पहले दिन में डयूटी थी. बाद में समय बदलकर दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक हो गई थी. रात करीब साढ़े 10 बजे सिर पर टोपी डाले एक बदमाश ने पहले उसे गोली मारी, जिसके बाद मनिन्द्र नीचे गिर गया.