दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्राइम वीडियो में लाइव टीवी भी जोड़ सकती है अमेजन : रिपोर्ट

अमेजन प्राइम वीडियो में 24/7 लाइव प्रोग्रामिंग फीचर जोड़ने पर विचार कर रहा है. इससे लाइव समाचार, संगीत, खेल, अवार्ड शो, फिल्मों और टीवी कार्यक्रमों के अलावा विशेष कार्यक्रमों का प्रसारण हो सकता है.

By

Published : Jun 26, 2020, 3:37 AM IST

Updated : Jun 26, 2020, 1:30 PM IST

amazon to add live TV to Prime
प्रतीकात्मक फोटो

सैन फ्रांसिस्को: अमेजन अपने प्राइम वीडियो में 24/7 लाइव प्रोग्रामिंग फीचर जोड़कर यूजर्स को नया अनुभव देने पर विचार कर रहा है. इसकी जानकारी एक टेक न्यूज साइट की एक रिपोर्ट से मिली है. कुछ सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नौकरी लिस्टिंग भी ई-कॉमर्स दिग्गज की इस मंशा की ओर इशारा करती हैं.

प्राइम वीडियो में नए चैनल लाइव समाचार, संगीत, खेल, अवार्ड शो, फिल्मों और टीवी कार्यक्रमों के अलावा विशेष कार्यक्रमों का प्रसारण हो सकता है.

नाम न बताने की शर्त पर उद्योग के अंदरूनी सूत्र का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेजन सक्रिय रूप से लाइव और लीनियर प्रोग्रामिंग का लाइसेंस लेने के फिराक में है.

प्राइम वीडियो की टीम, जो नए अनुभवी प्रधान उत्पाद प्रबंधक की तलाश में है, उनमें से एक ने कहा कि लीनियर टीवी ग्राहकों को खेल, समाचार, फिल्में, अवार्ड शो, विशेष कार्यक्रम और टीवी शो सहित अपने पसंदीदा टीवी स्टेशनों के 24/7 स्ट्रीम देखने में सक्षम बनाता है.

उन्होंने कहा कि 'हम प्राइम वीडियो लीनियर टीवी टीम के लिए एक अनुभवी उत्पाद प्रबंधक की तलाश कर रहे हैं, ताकि अमेजन पर ग्राहक 24/7 लीनियर प्रसारण टीवी के माध्यम से अच्छा कंटेंट पा सकें.'

हालांकि प्राइम वीडियो ने लाइव प्रोग्रामिंग को शामिल करने के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, यह सुविधा अमेजन को नेटफ्लिक्स और डिजनी प्लस जैसी सेवाओं से बाहर निकलने में मदद कर सकती है जो मुख्य रूप से ऑन-डिमांड वीडियो ऑफरिंग पर केंद्रित है.

पढ़ें-भारत में वनप्लस टीवी की प्री बुकिंग शुरू

Last Updated : Jun 26, 2020, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details