नई दिल्ली : हुआमी AMOLED स्क्रीन और जीपीएस के साथ अमेजफिट वर्ज लाइट (Amazfit Verge Lite) स्मार्टवॉच को रीलॉन्च किया. इस बार इस समार्टवॉच की कीमत 4,999 है, जो पिछले वर्ष आई स्मार्टवाच से 2,000 रुपए हैं.
बता दें कि गत वर्ष कंपनी ने इस समार्टवॉच को 6,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था.
इस स्मार्टवॉच में मल्टी-स्पोर्ट ट्रैकिंग, 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर आदि की सुविधा है.