श्रीनगर : जम्मू कश्मीर प्रशासन द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के बाद अमरनाथ यात्रियों और सभी पर्यटक अपने अपने घरों का ओर रवाना हो रहे हैं. गौरतलब है कि सरकार ने एक एडवाइजरी जारी कर आतंकी खतरा होने की बात कही है.
दरअसल, जम्मू कश्मीर प्रशासन ने अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों के लिए एक एडवाइजरी जारी करते हुए जम्मू कश्मीर छोड़ने सुझाव दिया था. इस एडवाइजरी में राज्य में आतंकी घटना होने की सूचना दी गई थी.
कश्मीर छोड़कर जा रहे लोगों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए अमरनाथ यात्रा में आए लोगों ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें इतनी दूरी से आने के बाद वापस जाने का दुख है. यात्रा में व्यवधान के कारण यात्रियों में दुख देखा जा रहा है.
पढ़ें-'कश्मीर में PAK की आतंकी गतिविधियों को नहीं किया जाएगा स्वीकार'
लोगों ने कहा कि जबसे उन्हें आतंकी हमले की सूचना मिली तब से वो परेशान हो गए हैं. बता दें कि शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा मार्ग पर सेना को भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा मिला है. इसमें अमेरिकी एम-24 स्नाइपर राइफल भी शामिल है.