दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली प्रदूषण : कैप्टन अमरिंदर ने पीएम मोदी को लिखा भावनात्मक पत्र

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण से उत्पन्न अभूतपूर्व भयावह स्थिति पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भावनात्मक पत्र लिखा है. इस मसले को लेकर अपने विचार साक्षा करते हुए उन्होंंने राजनीतिक कारणों और क्षेत्रीयता से ऊपर उठकर विचार करने पर जोर दिया है. जानें विस्तार से...

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)

By

Published : Nov 2, 2019, 5:54 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 8:41 PM IST

नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण से उत्पन्न अभूतपूर्व भयावह स्थिति पर गहरी नाराजगी और जाहिर की है. इस मसले पर उन्होंने अपनी राय व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भावनात्मक पत्र लिखा है.

कैप्टन अमरिंदर ने इस मुद्दे से निबटने के लिए सर्वसम्मति की आवश्यकता बताई है. साथ ही राजनीतिक कारणों और क्षेत्रीयता से ऊपर उठकर विचार करने पर जोर दिया.

अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि 'कोई भी भारतीय और निश्चित रूप से पंजाब का कोई भी व्यक्ति, राष्ट्रीय राजधानी में हमारे भाइयों के दुख से बेखबर नहीं है, देशभर के लोगों यकीन है कि इसका नेतृत्व कर समाधान होगा.'

कैप्टन अमरिंदर ने बताया कि पंजाब के लोग दिल्ली में रहने वाले अपने बच्चे और पोते की जहरीली हवा के कारण हो रही दुर्दशा साझा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मौजूदा स्थिति हमारे प्रगतिशील और विकसित राष्ट्र होने के दावों को उजागर करती है.'

इसे भी पढे़ें - दिल्ली में हवा बनी जहर, सोमवार को होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र से तत्काल हस्तक्षेप की आवश्यकता पर जोर दिया. मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में समाधान के तौर पर लिखा, 'आज जो कुछ भी दांव पर लगा है, वह हमारी छुद्र राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं से परे है.'

Last Updated : Nov 2, 2019, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details