दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आखिर कैप्टन ने सिद्धू का इस्तीफा मंजूर किया - नवजोत सिंह सिद्धू का मंत्रीपद से इस्तीफा

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. सीएम ने सिद्धू के इस्तीफे को पंजाब के राज्यपाल विजेंद्र पाल सिंह बदनोर को सौंप दिया है.

डिजाइन इमेज.

By

Published : Jul 20, 2019, 12:00 PM IST


नई दिल्ली/चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यंमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू का मंत्रीपद से इस्तीफा मंजूर कर लिया है. सिद्धू के इस्तीफे को राज्यपाल की मंजूरी और अन्य कार्यवाही के लिए भेजा गया है.

बता दें कि गत रविवार को पंजाब सरकार मं कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा पंजाब के सीएम को भेजने की जानकारी ट्वीट के जरिए दी थी. उसके अगले दिन यानी की सोमवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफे की पुष्टि की थी.

सिद्धू के मुताबिक 10 जून को ही उन्होंने यह पत्र तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सौंप दिया था.

बता दें कि कुछ समय पूर्व नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details