दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश : किसानों पर लाठीचार्ज को लेकर बुलाया गया बंद - jagan mohan reddy

आंध्र प्रदेश में तीन राजधानी बनाने की योजना को आकार देने संबंधी आंध्र प्रदेश विकेंद्रीकरण एवं सभी क्षेत्रों का समावेशी विकास विधेयक, 2020’ विधानसभा में पारित हो गया. तीन राजधानी के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान किसानों पर लाठीचार्ज हुआ था. इस विषय को लेकर अमरावती जॉइंट एक्शन कमेटी ने बंद बुलाया है.

photo
फोटो

By

Published : Jan 21, 2020, 11:47 AM IST

Updated : Feb 17, 2020, 8:31 PM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश में अमरावती जॉइंट ऐक्शन कमिटी ने बंद बुलाया है. यह बंद तीन राजधानी गठन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के खिलाफ बुलाया गया है.
इस बंद में सभी 29 गांव शामिल हो रहे रहे हैं
.बंद को लेकर राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है. पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है.

बता दें आंध्र प्रदेश में तीन राजधानियां बनाने की योजना को आकार देने संबंधी ‘आंध्र प्रदेश विकेंद्रीकरण एवं सभी क्षेत्रों का समावेशी विकास विधेयक, 2020’ विधानसभा में पारित हो गया.

इसमें विशाखापत्तनम को कार्यकारी राजधानी, अमरावती को विधायी राजधानी और कुर्नूल को न्यायिक राजधानी बनाए जाने का प्रस्ताव है. इस विधेयक को अब विधान परिषद में पारित किया जाएगा लेकिन यहां सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस बहुमत में नहीं है. 58 सदस्यों वाले उच्च सदन में उसके पास सिर्फ नौ सदस्य हैं.

विधानसभा में दिन की कार्रवाई के दौरान हंगामा करने पर तेलुगु देशम पार्टी के 17 विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया था. विधायक मुख्यमंत्री के भाषण को बाधित करने की कोशिश कर रहे थे.

मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि विकेंद्रीकरण पर ध्यान केंद्रित करके उनकी सरकार ‘ऐतिहासिक भूलों और गलतियों को सुधार’ रही है.

Last Updated : Feb 17, 2020, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details