दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शहीद रोहताश यादव का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार - मुठभेड़ में शहीद रोहताश यादव

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मंगलवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में अलवर जिले के राइखेड़ा निवासी भारतीय सेना के हवलदार रोहताश यादव शहीद हो गए. उनकी शहादत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है.

मुठभेड़ में शहीद रोहताश यादव
मुठभेड़ में शहीद रोहताश यादव

By

Published : Dec 31, 2020, 4:33 PM IST

अलवर :जिले के तिजारा उपखंड क्षेत्र के राइखेड़ा गांव निवासी रोहताश यादव मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए. रोहताश यादव का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव राइखेड़ा पहुंचेगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

रोहताश यादव के शहादत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. शहीद रोहताश यादव के भाई कैप्टन ओमप्रकाश ने बताया कि वे 6 भाइयों में से 5वें नम्बर के थे. शहीद की दो बेटियां और एक बेटा है. रोहताश 2002 में 15 जनवरी से राजपुताना राइफल्स 6 में भर्ती हुए थे. फिलहाल वे हवलदार के पद पर तैनात थे.

पढे़ंःखालिस्तानी आतंकी सुख बिकरीवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार शहीद का पार्थिव शरीर आज सायं 4 से 5 बजे तक पैतृक गांव राइखेड़ा पहुंचेगा. जिनका अंतिम संस्कार गांव में ही किया जाएगा. इस दौरान कई नेताओं के पहुंचने की संभावना है. शहीद रोहताश का परिवार हाल में तिजारा शहर में रह रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details