लंदन: पाकिस्तान की मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (MQM) के संस्थापक अल्ताफ हुसैन ने लंदन में एक मीडिया हाऊस से कश्मीर मुद्दे पर बात की. इस दौरान उन्होंने 'सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा' गाया.
दरअसल, मीडियाकर्मी द्वारा जब उनसे भारत द्वारा जम्मू कश्मीर से अुनच्छेद 370 हटाने पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि यह फैसला भारत की सरकार का और उन्होंने लोगों की मर्जी से यह फैसला लिया है.
उन्होंने आगे कहा कि अगर पाकिस्तान में ताकत है तो वो भी पार अधिकृत कश्मीर (POK) पर इस तरह का फैसला ले.
हुसैन ने कहा पाकिस्तान पास सेना है जो ब्लूच और पश्तून लोगों यह आरोप लगाकर उनकी हत्या कर रही है कि वो भारत के एजेंट हैं.