दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान की MQM पार्टी के नेता अल्ताफ ने गाया 'सारे जहां से अच्छा' - saare jahan se achcha sing by altaf

मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के संस्थापक अल्ताफ हुसैन ने 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा' गाते हुए पाकिस्तान में हो ब्लूच और पश्तून समुदाय के साथ हो रहे अत्याचारों को लेकर भारत से मदद मांगी है.

एमक्यूएम के संस्थापक अल्ताफ हुसैन

By

Published : Sep 1, 2019, 12:01 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 12:51 AM IST

लंदन: पाकिस्तान की मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (MQM) के संस्थापक अल्ताफ हुसैन ने लंदन में एक मीडिया हाऊस से कश्मीर मुद्दे पर बात की. इस दौरान उन्होंने 'सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा' गाया.

दरअसल, मीडियाकर्मी द्वारा जब उनसे भारत द्वारा जम्मू कश्मीर से अुनच्छेद 370 हटाने पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि यह फैसला भारत की सरकार का और उन्होंने लोगों की मर्जी से यह फैसला लिया है.

ल्ताफ ने गाया 'सारे जहां से अच्छा'

उन्होंने आगे कहा कि अगर पाकिस्तान में ताकत है तो वो भी पार अधिकृत कश्मीर (POK) पर इस तरह का फैसला ले.

हुसैन ने कहा पाकिस्तान पास सेना है जो ब्लूच और पश्तून लोगों यह आरोप लगाकर उनकी हत्या कर रही है कि वो भारत के एजेंट हैं.

उन्होंने कहा कि भारत में पाकिस्तान द्वारा ब्लूचों, मुहाजिरों और पश्तूनों पर होने वाले अत्याचार की खबरें मीडिया में नहीं दिखाई जाती. भारतीय सरकार को यह मानना होगा कि ब्लूच, मुहाजिर और पश्तून लोग प्रताड़ित लोग हैं और भारत को उनकी मदद करनी चाहिए.

पढ़ें- मोदी का नाम लेते ही पाक रेल मंत्री को लगा करंट, देखें वीडियो

उन्होंने कहा पाक मे रहने वाले मुहाजिर लोगों का बुरा हाल है. उन्होंने कहा पाक फौज आतंकवादी को ट्रेनिंग देकर कश्मीर में भेजती है ताकि वहां कि कानून व्यवस्था खराब हो.

इस दौरान उन्होंने 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा' गीत भी गाया.

Last Updated : Sep 29, 2019, 12:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details