अहमदाबाद: गुजरात के पूर्व कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतू वाघानी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. अल्पेश के अलावा धवल सिंह जाला भी बीजेपी में शामिल हुए हैं. बता दें कि अल्पेश गुजरात में एक बड़े ओबीसी नेता माने जाते हैं.
गौरतलब है कि, ठाकोर ने राज्यसभा चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ मतदान के बाद इस्तीफा दिया. अल्पेश ठाकोर ने विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद कहा, मैंने अपना वोट ईमानदार राष्ट्रीय नेतृत्व को दिया है, जो देश को एक नए मुकाम पर ले जाना चाहते हैं.