भोपाल : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान के निधन से हर तरफ शोक की लहर है. फिल्म जगत से जुड़ा हर व्यक्ति उनके साथ अपने अनुभव याद कर उन्हें श्रद्धाजंलि दे रहा है. बॉलीवुड के इस उत्कृष्ट अभिनेता की नबावों के शहर भोपाल से भी कई यादें जुड़ी हैं, इरफान की इन्हीं यादों को मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय के डायरेक्टर आलोक चटर्जी ने ईटीवी भारत से बातचीत में साझा किया.
आलोक चटर्जी ने इरफान के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि वह लंबे समय से रंगमंच से जुड़े हुए हैं और इरफान खान के साथ उन्होंने काम भी किया. इरफान जिंदादिल इंसान थे. जिन्होंने अपना एक अलग मुकाम बनाया था. आलोक चटर्जी ने बताया कि वह इरफान खान के बैचमेट रहे हैं, उन्होंने उनके साथ पर्दे पर भी काम किया. उन्होंने बताया कि वह उनके परिवार के भी काफी क्लोज थे. उनके अचानक यूं जाने की उम्मीद न थी.
फिल्म अभिनेता इरफान खान (फाइल फोटो) यारों के यार थे इरफान
आलोक चटर्जी ने बताया कि इरफान यारों के यार थे. फिल्म जगत में उन्हें लंबा समय बिताया था. थिएटर से लेकर हॉलीवुड तक का उनका सफर दिलचस्प था. जिसमें कई यादें आज भी जहन में ताजा हैं. चटर्जी ने बताया वह जब भी मुंबई जाते इरफान से जरूर मिलते, तो इरफान जब भी भोपाल आते तो सभी से मिलते थे. वह यारों के यार थे. एक जिंदादिल इंसान जिसने लंबे संघर्ष के बाद अपना मुकाम बनाया आज उनके जाने से बहुत दुख है. चाहे उनकी लव स्टोरी हो या फिर शादी वह हर वक्त उनके साथ रहे. इरफान ने जो भी रोल अदा किया वह अपने आप में अनोखा था.
देखें, ईटीवी भारत से हुई आलोक चटर्जी की बातचीत हर छोटी-बड़ी यादों को करते थे शेयर
आलोक चटर्जी ने बताया कि वह इरफान के साथ एक फ्रेंड सर्कल में रहे हैं, जो अपनी हर छोटी बड़ी बात भी उनके साथ शेयर किया करते थे. चटर्जी ने बताया इरफान खान की पत्नी के साथ भी वह काम कर चुके हैं और उनकी माता जी भी उन्हें बहुत मानती थीं. इरफान जब भी भोपाल आते खूब बातें होती थीं.
फिल्म अभिनेता इरफान खान (फाइल फोटो) छोड़ कर चले गए इरफान
आलोक चटर्जी ने कहा कि आज इरफान खान हम सबको छोड़कर चले गए हैं. उनके निधन से पूरे बालीवुड में शोक की लहर है. उन्होंने एक लंबी लड़ाई लड़ी है. वह बहुत गंभीर व्यक्ति थे. जीवन में उन्होंने लंबा संघर्ष किया. फिल्म जगत ने आज एक बेशकीमती हीरा खो दिया जिसकी भरपाई नहीं हो पाएगी.