दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शेहला रशीद के पिता ने डीजीपी को लिखा पत्र, बोले- बेटी एंटी नेशनल, मेरी जान को खतरा - allegations on Shehla Rashid by father

छात्र नेता शेहला राशीद के पिता अब्दुल रशीद शोरा ने सोमवार को उन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने शेहला पर कश्मीर घाटी में राजनीति में शामिल होने के लिए मोटी रकम लेने का भी आरोप लगाया. हालांकि, शेहला ने इन आरोपों का खंडन किया है. गौरतलब है कि शेहला के पिता उनके साथ नहीं रहते हैं.

शेहला रशीद
शेहला रशीद

By

Published : Nov 30, 2020, 10:55 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 11:06 AM IST

श्रीनगर : शेहला रशीद के पिता ने शेहला द्वारा चलाए जा रहे गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) की जांच की मांग की है. एक संवाददाता सम्मेलन में पुलिस महानिदेशक को संबोधित तीन पन्नों का पत्र जारी करते हुए अब्दुल रशीदशोरा ने दावा किया कि उन्हें शेहला, उनके सुरक्षा गार्ड, बहन और शेहला की मां से अपनी जान का खतरा है.

शेहला रशीद के पिता ने डीजीपी को लिखा पत्र (पेज-1)

शोरा ने दावा किया कि शेहला ने कश्मीर में राजनीति में शामिल होने के लिए तीन करोड़ रुपये लिए थे. उन्होंने कहा कि शेहला ने जम्मू-कश्मीर के (पूर्व विधायक) इंजीनियर रशीद और (व्यवसायी) जहूर वटाली से पैसे लिए हैं.

शेहला रशीद के पिता ने डीजीपी को लिखा पत्र (पेज-2)

बता दें कि इंजीनियर रशीद और जहूर वटाली को पिछले साल राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकवादी फंडिंग मामले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया था.

मीडिया को भी लिखा पत्र (पेज-1)

पढ़ें - असम विश्वविद्यालय की प्रोफेसर ने दुर्लभ कछुए को दिया नया जीवन

शेहला ने अपने पिता अब्दुल रशीद शोरा के बयान को 'बिल्कुल घृणित और निराधार' करार दिया. उन्होंने कहा कि शोरा की यह प्रतिक्रिया प्रतिशोध है.

मीडिया को भी लिखा पत्र (पेज-2)

शेहला ने कहा कि एक अदालत ने घरेलू हिंसा के तहत उनके खिलाफ दायर शिकायत पर अदालत ने 17 नवंबर को श्रीनगर स्थित उनके घर में प्रवेश पर रोक लगा दी थी.

Last Updated : Dec 1, 2020, 11:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details