दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हार्दिक पटेल 20 दिनों से लापता हैं, गुजरात प्रशासन बना रहा निशाना : पत्नी किंजल - पाटीदार आरक्षण आंदोलन

हार्दिक पटेल बीते 20 दिनों से लापता हैं. यह बात उनकी पत्नी किंजल ने कही. उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात प्रशासन हार्दिक पटेल को निशाना बना रहा है. बता दें कि पटेल को 18 जनवरी को राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया गया था. पढ़ें पूरी खबर...

allegations on gujarat admin
फाइल फोटो (हार्दिक पटेल)

By

Published : Feb 14, 2020, 7:28 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 7:03 AM IST

अहमदाबाद : पटिदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल उनकी पत्नी किंजल पटेल के अनुसार बीते 20 दिनों से लापता हैं. किंजल पटेल ने गुजरात प्रशासन पर उनके पति को निशाना बनाने का आरोप भी लगाया.

किंजल द्वारा ऑनलाइन साझा की गई एक वीडियो में उन्होंने कहा कि उनके पति बीते 20 दिनों से लापता हैं.

गुजरात कांग्रेस के नेता और पाटीदार आरक्षण आंदोलन की अगुवाई करने वाले हार्दिक पटेल का 18 जनवरी से कोई अता पता नहीं है. उन्हें 18 जनवरी को राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

पटेल को सुनवाई के दौरान पेश नहीं होने के बाद अदालत की ओर से जारी गैर जमानती वारंट पर 18 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया था. पटेल 2015 में पाटीदार आरक्षण आंदोलन से संबंधित राजद्रोह के मामलों का सामना कर रहे हैं.

उन्हें चार दिन बाद जमानत दे दी गई थी लेकिन पाटन और गांधीनगर जिलों में दर्ज दो मामलों के संबंध में उन्हें फिर से हिरासत में ले लिया गया था.

पटेल को 24 जनवरी को इन दोनों मामलों में जमानत मिल गई थी.

निचली अदालत ने एक बार फिर सुनवाई के दौरान हाजिर नहीं होने पर सात फरवरी को गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था.

पाटीदार आरक्षण के नेताओं की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में किन्जल ने कहा, 'हार्दिक पटेल को 18 जनवरी को गिरफ्तार किए जाने के बाद से उनका पता नहीं है. हमें नहीं पता है कि वह कहां हैं, लेकिन पुलिस बार-बार आकर हम से उनका पता पूछती है. '

Last Updated : Mar 1, 2020, 7:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details