तिरुवनंतपुरम : केरल विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए. मुख्यमंत्री पी. विजयन ने यूडीएफ पर निशाना साधते हुए कहा कि 2011 से 2016 तक के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार बढ़ा. उन्होंने कहा कि 'लोग उस समय को नहीं भूल सकते लेकिन यूडीएफ के लोगों को शर्म नहीं आ रही. यूडीएफ आज मुझ पर लगे आरोपों पर हंस रही है.'
उन्होंने कहा कि 'घोटाले में डूबे लोग आलोचना कर रहे हैं, यह स्वीकार्य नहीं हैं. विजयन ने कहा कि हालांकि, झूठे आरोप लगाने वालों को जनता का करारा थप्पड़ पड़ रहा है. वहीं, विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने दावा किया कि भ्रष्ट सरकार मनगढ़ंत आरोप लगा रही है.