दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष ने लगाए एक दूसरे पर आरोप - सत्ता पक्ष और विपक्ष ने लगाए एक दूसरे पर आरोप

केरल विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए. सीएम विजयन ने कहा कि झूठे आरोप लगाने वालों को जनता का करारा थप्पड़ पड़ रहा है. वहीं रमेश चेन्निथला ने कहा कि भ्रष्ट सरकार मनगढ़ंत आरोप लगा रही है.

केरल विधानसभा
केरल विधानसभा

By

Published : Jan 12, 2021, 7:54 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए. मुख्यमंत्री पी. विजयन ने यूडीएफ पर निशाना साधते हुए कहा कि 2011 से 2016 तक के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार बढ़ा. उन्होंने कहा कि 'लोग उस समय को नहीं भूल सकते लेकिन यूडीएफ के लोगों को शर्म नहीं आ रही. यूडीएफ आज मुझ पर लगे आरोपों पर हंस रही है.'

उन्होंने कहा कि 'घोटाले में डूबे लोग आलोचना कर रहे हैं, यह स्वीकार्य नहीं हैं. विजयन ने कहा कि हालांकि, झूठे आरोप लगाने वालों को जनता का करारा थप्पड़ पड़ रहा है. वहीं, विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने दावा किया कि भ्रष्ट सरकार मनगढ़ंत आरोप लगा रही है.

पढ़ें- बनारस में ओवैसी ने साधा निशाना, कहा-यूपी में सपा ने 28 बार आने से रोका

उन्होंने कहा कि यूडीएफ का अपमान किया जा रहा है. साथ ही सफाई दी कि उन्होंने किसी से रिश्वत नहीं ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details