दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के आरोप, पायल घोष ने प्रधानमंत्री से मांगी मदद - फिल्ममेकर अनुराग कश्यप

बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष ने निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप पर गंभीर आरोप लगाए हैं. यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए पायल ने पीएम मोदी से मदद मांगी है. उन्होंने कहा है कि मेरी सुरक्षा खतरे में है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के आरोप
अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के आरोप

By

Published : Sep 20, 2020, 7:21 AM IST

Updated : Sep 30, 2020, 12:10 PM IST

नई दिल्ली :अभिनेत्री पायल घोष ने ट्वीट कर लिखा है, 'अनुराग कश्यप ने मुझे बहुत बुरी तरह मजबूर किया है. मेरी सुरक्षा खतरे में है.' पायल ने पीएम नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री कार्यालय के टैग करते हुए ट्वीट में लिखा, 'प्रधानमंत्री जी, कृपया कार्रवाई करें और एक रचनात्मक आदमी के पीछे छिपे राक्षस के चेहरे को देश के सामने लाएं.'

अपनी बात रखतीं अभिनेत्री पायल घोष

मीडिया से बात करते हुए अभिनेत्री पायल घोष ने बताया कि मैं अनुराग कश्यप से पहली बार काम के सिलसिले में अपने मैनेजर के साथ उनके ऑफिस पहुंची थी, जहां मेरी उनसे मुलाकात हुई थी. उसके बाद उन्होंने काम के बारे में बात करने के लिए मुझे अपने घर बुलाया था, जहां उन्होंने मेरे साथ बहुत गलत किया. मेरी उनसे कोई खास बातचीत नहीं थी, न ही मैं उनको ज्यादा अच्छे से जानती थी. अगर आपके पास कोई किसी काम से या फिर काम मांगने आता है तो कोई कैसे किसी के साथ इतना गलत कर सकता है, लेकिन इस बात के बाहर आने के बाद मैं खुश हूं, क्योंकि मैं काफी समय से इस बात को अपने अंदर दबाये हुई थी.

पायल घोष का ट्वीट

पायल ने लिखा कि मैं जानती हूं कि यह मुझे नुकसान पहुंचा सकता है. मेरी सुरक्षा खतरे में है. कृपया मदद करें.

हालांकि, अनुराग कश्यप ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने लिखा, 'अभी तो बहुत आक्रमण होने वाले हैं. यह बस शुरुआत है. बहुत फोन आ चुके हैं, कि नहीं मत बोल और चुप हो जा.'

इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. रेखा शर्मा ने पूरे मामले को लेकर जानकारी मांगी है. रेखा शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा है आप मुझे ई-मेल आईडी- ncw@nic.in पर विस्तार से अपना पक्ष भेज सकती हैं. उन्होंने कहा कि महिला आयोग इस पूरे मामले को देखेगा.

रेखा शर्मा ने किया ट्वीट

रेखा शर्मा के द्वारा संज्ञान लेने पर पायल घोष ने जवाब में ट्वीट कर लिखा, 'शुक्रिया, मैं ऐसा ही करूंगी.'

'हर आवाज मायने रखती है'

अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी इस मामले में ट्वीट किया है. उन्होंने पायल के ट्वीट के जवाब में ट्वीट कर हैशटैग #MeToo के साथ लिखा- हर आवाज मायने रखती है. उन्होंने अनुराग कश्यप को गिरफ्तार करने की भी मांग की.

अभिनेत्री कंगना रनौत ने किया रीट्वीट

'यह तो बस शुरुआत है'
इससे पहले अनुराग कश्यप ने पायल के सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए सिलसिलेवार ट्वीट किए. उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए लिखा है कि मैं ऐसा व्यवहार न करता हूं न बर्दाश्त करता हूं. उन्होंने कहा, 'मैडम दो शादियां की हैं,अगर वो जुर्म है तो मंज़ूर है और बहुत प्रेम किया है, वो भी कबूलता हूं. चाहे मेरी पहली पत्नी हों, या दूसरी पत्नी हों.'

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के ट्वीट

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'कोई भी प्रेमिका या वो बहुत सारी अभिनेत्रियां जिनके साथ मैंने काम किया है, या वो पूरी लड़कियों और औरतों की टीम जो हमेशा मेरे साथ काम करती आई हैं... मैं इस तरह का व्यवहार ना तो कभी करता हूं ना तो कभी किसी कीमत पर बर्दाश्त करता हूं. बाकी जो भी होता है देखते हैं, ...आपको बस दुआ और प्यार.'

सुर्खियों में अनुराग

अनुराग अभिनेता से भाजपा सांसद बने रवि किशन को लेकर दिए गए बयान को लेकर भी चर्चा में हैं. अनुराग कश्यप ने रवि किशन पर आरोप लगाया है कि वह खुद पहले वीड लेते थे. अनुराग ने यह भी कहा कि वह रवि के संसद में दिए बयान से सहमत नहीं हैं. अनुराग का कहना है, रवि उन्होंने भले ही अब छोड़ दिया हो क्योंकि वह नेता बन गए हैं. शायद अब वह ये सब ना करते हों.

यह भी पढ़ें: अनुराग कश्यप का रवि किशन पर आरोप, बोले-'रवि पहले स्मोक करते थे वीड'

गौरतलब है कि बॉलीवुड से जुड़ी कई नामचीन हस्तियां इन दिनों सुर्खियों में हैं. सांसद जया बच्चन द्वारा राज्यसभा में ड्रग्स को लेकर दिए गए बयान के बाद हेमा मालिनी, उर्मिला मातोंडकर, कंगना रनौत जैसे लोगों ने अपनी राय रखी है.

बता दें कि मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप अक्सर अपने बयानों के चलते विवादों में घिरे रहते हैं. हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कंगना रनौत के बयान पर पलटवार किया था. अनुराग ने कहा था कि उन्होंने अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ एक हेल्दी फ्रेंडशिप साझा की है, लेकिन अब चीजें ठीक होने से परे हैं. निर्देशक ने यह भी कहा कि उन्होंने हालातों को बेहतर करने की भी कोशिश की, लेकिन ज्यादा कुछ नहीं कर सके क्योंकि क्वीन अभिनेत्री का कुछ अलग ही प्लान चल रहा है.

यह भी पढ़ें: कंगना सोचती है कि अगर तुम मेरे साथ नहीं हो तो तुम मेरे दुश्मन हो : अनुराग

इससे पहले अनुराग बीते फरवरी माह में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के शाहीन बाग पहुंचे थे. उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए सरकार को अनपढ़ बताया था. गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था, 'गृहमंत्री हमें सुरक्षा महसूस नहीं करा सकते, तो किस बात के गृहमंत्री हैं. हमें उनसे सुरक्षा की भावना आनी चाहिए.'

यह भी पढ़ें: अनुराग कश्यप पहुंचे शाहीन बाग, कहा- अनपढ़ है सरकार

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अनुराग कश्यप ने कहा, 'मैं सरकार की बहुत सारी चीजों से असहमत हूं. सरकार के पास दिल नहीं है, इनको प्यार की भाषा समझ नहीं आती. बस इसी तरीके से हम लड़ सकते हैं. सरकार से आप बस प्यार बांटते रहिए, सरकार बस ताकत को अपने हाथ में रखना चाहती है. इन्होंने अपने वादे नहीं निभाए. मैं इन पर विश्वास नहीं करता हूं. भारत सीमाओं से नहीं, यहां के लोगों से बनता है.'

Last Updated : Sep 30, 2020, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details