लखनऊ: इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायधीश रंगनाथ पांडे ने हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्तियों सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने न्यायधीशों की नियुक्तियों में भाई-भतीजा और जातिवाद का आरोप लगाया है.
उन्होंने पत्र में लिखा है कि न्यायधीश नियुक्ति प्रक्रिया में कोई मापदंड तय नहीं है,इस समय केवल जातिवाद और परिवार को आधार पर नियुक्तियां हो रही हैं.
उन्होंने पत्र में लिखा है कि भारतीय संविधान भारत को एक लोकतांत्रिक राष्ट्र घोषित करता है, तथा इसके तीन में से एक सर्वाधिक महत्वापूर्ण न्यायपालिका (उच्च न्यायालय तथा सर्वोच्च न्यायालय) दुर्भाग्यवश वंशवाद व जातिवाद से बुरी तरह