नई दिल्ली: कर्नाटक में कांग्रेस जेडीएस गठबंधन की सरकार गिरने के बाद येदुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है.
इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि देश में धर्म निरपेक्ष और संविधान में भरोसा करने वाले राजनीतिक दलों को एकजुट हो जाना चाहिए.
उनहोंने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी धर्म निरपेक्ष दल एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ लड़ें. खड़गे ने कहा कि जनता ने धर्म निर्पेक्षता पर चलने वाले प्रतिनिधियों को वोट किया है.
मीडिया से बात करते मल्लिकार्जुन खड़गे पढ़ें- सीएम येदियुरप्पा को झटका, नौ साल पुराने भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
उन्होंने कहा कि क्योंकि जनता ने सेक्यूलर प्रतिनिधियों को वोट दिया है ऐसे में यह हमारी जिम्मदारी बन जाती है कि हम लोकतंत्र को मजबूत करने और संवैधानिक संस्थाओं को बचाने के लिए मिलकर काम करें अन्यथा देश से लोकतंत्र खत्म हो जाएगा.