नई दिल्ली: दिल्ली में सभी स्कूल पांच अक्टूबर तक बंद रहेंगे. दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को यह घोषणा की. सरकार ने दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यह फैसला किया है. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज चलती रहेंगी. हालांकि ऐसी भी जानकारियां सामने आ रही हैं कि बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावक भी तैयार नहीं है.
दिल्ली में पांच अक्टूबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल - दिल्ली में कोरोना वायरस
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर दिल्ली में सभी स्कूल पांच अक्टूबर तक बंद रहेंगे. दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को यह घोषणा की.
दिल्ली में पांच अक्टूबर तक सभी स्कूल रहेंगे बंद
ज्ञात हो कि गुरुवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 4,432 नए मामले सामने आए थे.
आपकों बता दें कि देश के कई राज्यों में 21 सितंबर से नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं तथा बारहवीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खुलने जा रहे हैं. इसके लिए केंद्र सरकार ने दिशानिर्देश जारी किए हैं.
- स्कूल में विद्यार्थियों के लिए मास्क लगाना जरूरी होगा.
- बच्चों को समूहों में बांट कर उन्हें अलग-अलग पालियों में या वैकल्पिक दिनों में स्कूल बुलाया जाए यानी एक समूह एक दिन और दूसरा समूह दूसरे दिन.
- बच्चे हो फिर अध्यापक सभी में सोशल डिस्टेनसिंग यानी सामाजिक तथा शारीरिक दूरी जरूरी है. कक्षाओं में तथा स्कूल के गलियारों में सभी जगह कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर बैठे या चलें.
- स्कूल में पानी पीने वाले स्थानों पर, शौचालयों में, खेल के मैदान में, खाने के कमरों में तथा लैब जैसी विशेष कक्षाओं में नियमित सेनिटाइजेशन तथा साफ सफाई का ध्यान रखा जाए. तथा थोड़ी-थोड़ी देर में विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के लिए हाथ को साबून से धोने या सैनिटाइज करने की व्यवस्था की जाए.
- बगैर मास्क के स्कूल में उपस्थिति निषेध की जाए.
- इन सबके अलावा स्कूल प्रशासन को बच्चों के परिजनों से नियमित संवाद करते रहना चाहिए और उन्हें अपने कार्यों के बारे में लगातार सूचित किया जाते रहना चाहिए. ताकि उनमें विश्वास बन सके की स्कूल पूरी सावधानियां बरत रहा है.
Last Updated : Sep 18, 2020, 6:19 PM IST