नई दिल्ली: उन्नाव रेप के आरोपी कुलदीप सेंगर को भारतीय जनता पार्टी ने निष्कासित कर दिया है. भाजपा ने सेंगर पर कारवाई करते हुए 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने जानकारी दी कि सेंगर को पार्टी से पहले ही सस्पेंड कर दिया गया था लेकिन, अब उन्हें पार्टी से भी निष्कासित कर दिया गया है. इसका मतलब यह है कि सेंगर अब पार्टी की कार्रवाई में भाग नहीं ले सकेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि जब से सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगा है तब से सरकार ने उनकी जमानत नहीं होने दी है.