दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कुलदीप सेंगर के खिलाफ हो रही है हर संभव कार्रवाई : भाजपा - sudesh verma on sengar

उन्नाव रेप मामले के आरोपी कुलदीप सेंगर पर भाजपा द्वारा देर से की गई कारवाई पर भाजपा प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने कहा है कि उन्हें पार्टी से पहले ही सस्पेंड कर दिया गया था. हालांकि, उनके निष्कासन की चिट्ठी को किसी टेक्निकल कारण से सार्वजनिक नहीं किया गया है. जानें पूरा मामला

ईटीवी भारत से बात करते सुदेश वर्मा

By

Published : Aug 1, 2019, 10:10 PM IST

नई दिल्ली: उन्नाव रेप के आरोपी कुलदीप सेंगर को भारतीय जनता पार्टी ने निष्कासित कर दिया है. भाजपा ने सेंगर पर कारवाई करते हुए 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने जानकारी दी कि सेंगर को पार्टी से पहले ही सस्पेंड कर दिया गया था लेकिन, अब उन्हें पार्टी से भी निष्कासित कर दिया गया है. इसका मतलब यह है कि सेंगर अब पार्टी की कार्रवाई में भाग नहीं ले सकेंगे.

ईटीवी भारत से बात करते सुदेश वर्मा

उन्होंने आगे कहा कि जब से सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगा है तब से सरकार ने उनकी जमानत नहीं होने दी है.

पढ़ें-उन्नाव रेप मामला- पीड़िता को 25 लाख की मदद, CRPF की मिली सुरक्षा

भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि सरकार सेंगर के खिलाफ हर संभव कारवाई कर रही है और यही वजह है कि सीबीआई के विरोध के कारण ही वह आज तक जेल से बाहर नहीं आ पाया और ना ही उसे परोल या जमानत मिली है.

वहीं सेंगर के निष्कासन की चिट्ठी सार्वजनिक न किए जाने पर सुदेश वर्मा ने कहा कि चिट्ठी सार्वजनिक नहीं होने के कुछ टेक्निकल वजह हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details