नई दिल्ली : भारतीय हज कमेटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मकसूद अहमद खान ने बुधवार को बताया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस वर्ष रद्द हुई हज यात्रा के बाद सभी तीर्थयात्रियों द्वारा किए गए भुगतान का पूरा रिफंड कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को बयान दिया था कि कोरोना के चलते इस साल भारत से मुसलमान हज 2020 के लिए सऊदी अरब की यात्रा नहीं करेंगे. यह निर्णय सऊदी अरब के आग्रह पर किया गया है.
हज समिति के सीईओ मकसूद अहमद खान ने ईटीवी भारत को बताया, 'पैसा ऑनलाइन डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) मोड के जरिए आवेदकों के बैंक खातों में एक महीने के भीतर वापस कर दिया जाएगा और उन्हें अपनी यात्रा रद्द करने के लिए आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं है.'
यह पूछे जाने पर कि इस साल जिन यात्रियों को हज यात्रा के लिए चुना गया था, क्या हज 2021 में उनकी सीटें आरक्षित रहेंगी, खान ने कहा, 'यह सब अगले साल हज नीति में तय किया जाएगा. हमने इस संबंध में कोई निर्णय नहीं किया है.'