दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन के साथ ही रेलवे और हवाई सेवाएं भी तीन मई तक निलंबित - भारतीय रेल

देश में लॉकडाउन बढ़ने के बाद भारतीय रेलवे ने भी अपनी यात्री सेवाओं को तीन मई तक निलंबित कर दिया है. वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. इससे पहले 14 अप्रैल तक के लिए यात्री रेल सेवाओं को निलंबित किया गया था. बता दें कि सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी तीन मई तक के लिए निलंबित कर दिया है.

passenger train services remain suspended
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Apr 14, 2020, 12:25 PM IST

Updated : Apr 14, 2020, 1:53 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए तीन मई तक देशव्यापी लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. इसको देखते हुए सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को तीन मई तक के लिए निलंबित कर दिया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. भारतीय रेल ने भी अपनी सभी यात्री सेवाओं को तीन मई तक के लिए निलंबित कर दिया है. रेल मंत्रालय ने जनकारी दी कि भारतीय रेल की सभी यात्री ट्रेनों की सेवाओं को तीन मई को रात 12 बजे तक के लिए निलंबित कर दिया गया है.

निलंबित होने वाली ट्रेनों में प्रीमियम ट्रेनें, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें, यात्री ट्रेनें, उपनगरीय ट्रेनें, कोलकाता मेट्रो रेल आदि सभी ट्रेनें शामिल हैं. ई-टिकट सहित पहले से ट्रेन की टिकटों की बुकिंग अगले आदेश तक नहीं होगी, ऑनलाइनट टिकट रद्द करने की सुविधा जारी रहेगी.

यात्री ट्रेनें निलंबित

इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में फैली महामारी को लेकर देशवासियों को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने देशव्यापी लॉकडाउन को तीन मई तक के लिए बढ़ाने की घोषणा की.

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में जारी लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा के बाद यह निर्णय किया गया.

अधिकारी ने कहालॉकडाउन बढ़ाए जाने के मद्देनजर हमने यह निर्णय किया है. जल्द ही इस पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी. इससे पहले यात्री सेवाएं 14 अप्रैल रात तक निलंबित की गईं थी.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 10,000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 8988 लोगों का इलाज चल रहा है. 1035 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. भारत में संक्रमण के कारण अब तक 339 मौतें हुई हैं.

प्रधानमंत्री मोदी का एलान- देश में तीन मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन

Last Updated : Apr 14, 2020, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details