नई दिल्ली : कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए तीन मई तक देशव्यापी लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. इसको देखते हुए सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को तीन मई तक के लिए निलंबित कर दिया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. भारतीय रेल ने भी अपनी सभी यात्री सेवाओं को तीन मई तक के लिए निलंबित कर दिया है. रेल मंत्रालय ने जनकारी दी कि भारतीय रेल की सभी यात्री ट्रेनों की सेवाओं को तीन मई को रात 12 बजे तक के लिए निलंबित कर दिया गया है.
निलंबित होने वाली ट्रेनों में प्रीमियम ट्रेनें, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें, यात्री ट्रेनें, उपनगरीय ट्रेनें, कोलकाता मेट्रो रेल आदि सभी ट्रेनें शामिल हैं. ई-टिकट सहित पहले से ट्रेन की टिकटों की बुकिंग अगले आदेश तक नहीं होगी, ऑनलाइनट टिकट रद्द करने की सुविधा जारी रहेगी.
इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में फैली महामारी को लेकर देशवासियों को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने देशव्यापी लॉकडाउन को तीन मई तक के लिए बढ़ाने की घोषणा की.