दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TSRTC चालक श्रीनिवास की मौत पर उबाल, खम्मम में आज बंद का आह्वान

तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) के चालक श्रीनिवास रेड्डी की मौत से कर्मचारियों में गहरी नाराजगी है. कर्मचारी यूनियनों ने रविवार दोपहर बाद बैठक की और विरोधस्वरूप सोमवार को खम्मम शहर को बंद रखने का आह्वान किया है. जानें क्या है पूरा मामला...

तेलंगाना में विरोध प्रदर्शन

By

Published : Oct 13, 2019, 11:35 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 12:02 AM IST

हैदराबाद : तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम ( टीएसआरटीसी) के चालक श्रीनिवास रेड्डी की रविवार सुबह हुई मौत के बाद कर्मचारियों में गहरी नाराजगी है और वे विरोध पर उतर आए हैं. इसी क्रम में ज्वॉइंट एक्शन कमेटी (जेएसी) और सड़क परिवहन निगम (आरटीसी) के कार्यकर्ताओं ने सभी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की है और कैंडल मार्च भी निकाला.

टीएसआरटीसी चालक की मौत के बाद विरोध प्रदर्शन.

सभी दलों के नेताओं ने सोमवार को खम्मम शहर को बंद करने का आह्वान किया है. खम्मम शहर की प्रस्तावित बंदी का सभी पार्टी के नेताओं ने सपोर्ट किया है.

विभिन्न पार्टी के नेताओं ने खम्मम शहर को बंद रखने के लिए आमजन से समर्थन की अपील की है. अपील करने वाले नेताओं में कुमानमनेई संभशिव राव, पोथिनेनी सुदर्शन, श्रीधर रेड्डी और पी दुर्गाप्रसाद शामिल हैं.

नेताओं ने कहा कि सोमवार को खम्मम शहर क्षेत्र के आसपास बसों के प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

उन्होंने सरकार से तमाम मुद्दों को तुरंत हल करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने आरटीसी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे परेशान न हों.

गौरतलब है कि बैठक से पहले सभी पार्टी के नेताओं ने चालक श्रीनिवास रेड्डी को श्रद्धांजलि भी दी.

ये भी पढ़ेंः TSRTC ड्राइवर की मौत के बाद लोगों का विरोध प्रदर्शन

आपकों बता दें कि तेलंगाना में राज्य सड़क परिवहन के कर्मचारी कई दिनों से हड़ताल पर हैं. शनिवार को श्रीनिवास रेड्डी हड़ताली कर्मचारियों की मांगे नहीं मानने को लेकर कथित रुप से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने खम्मम में अपने घर के पास खुद को आग लगा ली थी. शनिवार की रात ही उन्हें अस्पताल ले जाए गया था, जहां रविवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया.

बता दें , तेलंगाना राज्य पथ परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) की हड़ताल के बाद मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने करीब 50 हजार प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था.

Last Updated : Oct 14, 2019, 12:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details