दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश के 20 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, सीएम ने किया स्वीकार - मध्य प्रदेश के सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

मध्य प्रदेश की सियासत में सरगर्मी बढ़ती जा रही है. सोमवार को देर रात मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई और उनकी इच्छा पर बैठक में उपस्थित सभी 20 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. मुख्यमंत्री ने इन सभी मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार भी कर लिए. पढे़ं पूरी खबर...

एमपी की सियासी हलचल
एमपी की सियासी हलचल

By

Published : Mar 9, 2020, 11:28 PM IST

Updated : Mar 10, 2020, 12:06 AM IST

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश की सियासत में सरगर्मी बढ़ती जा रही है. इस क्रम में सोमवार को देर रात मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई और उनकी इच्छा पर बैठक में उपस्थित सभी 20 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. मुख्यमंत्री ने इन सभी कैबिनेट मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार भी कर लिए.

वहीं कमलनाथ के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि बेंगलुरु गए विधायक भी पार्टी में वापस आ जाएंगे.

समाचार एजेंसी एनआईए के मुताबित मंगलवार शाम को कांग्रेस ने विधायक दलों की बैठक बुलाई है.

इस बीच राज्य के वन मंत्री उमंग सिंघार ने कहा कि सभी कैबिनेट की बैठक में उपस्थित सभी 20 मंत्रियों ने मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा दे दिया. सीएम अब राज्य मंत्रिमंडल का पुनर्गठन कर सकते हैं.

सिंघार का बयान.

सिंघार ने कहा, 'हम सभी साथ हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कांग्रेस के साथ हैं. यदि मंत्रिमंडल का पुनर्गठन होना है तो सरकार सुरक्षित है.'

इसके मद्देनजर राहुल गांधी दिल्ली स्थिति सोनिया गांधी के आवास पर 10 जनपथ पर पहुंच चुके हैं.

इस मामले पर कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा, 'बैठक में मौजूद सभी मंत्रियों ने सीएम कमलनाथ को अपना इस्तीफा सौंप दिया. हमने सीएम कमलनाथ से राज्य मंत्रिमंडल का पुनर्गठन करने और भाजपा द्वारा बनाई गई स्थिति से निबटने का अनुरोध किया है. सरकार बची हुई है और पूरे पांच साल तक चलेगी.'

पीसी शर्मा का बयान.

ये भी पढ़ें-मध्यप्रदेश : कमलनाथ बोले- उन ताकतों को सफल होने नहीं देंगे

Last Updated : Mar 10, 2020, 12:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details