नई दिल्ली : मध्य प्रदेश की सियासत में सरगर्मी बढ़ती जा रही है. इस क्रम में सोमवार को देर रात मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई और उनकी इच्छा पर बैठक में उपस्थित सभी 20 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. मुख्यमंत्री ने इन सभी कैबिनेट मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार भी कर लिए.
वहीं कमलनाथ के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि बेंगलुरु गए विधायक भी पार्टी में वापस आ जाएंगे.
समाचार एजेंसी एनआईए के मुताबित मंगलवार शाम को कांग्रेस ने विधायक दलों की बैठक बुलाई है.
इस बीच राज्य के वन मंत्री उमंग सिंघार ने कहा कि सभी कैबिनेट की बैठक में उपस्थित सभी 20 मंत्रियों ने मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा दे दिया. सीएम अब राज्य मंत्रिमंडल का पुनर्गठन कर सकते हैं.