दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अब उत्तर प्रदेश के सभी जिले कोरोना संक्रमित, राज्य में 3,758 मरीज - 3,758 कोरोना पॉजिटिव मामला

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के चंदौली में कोरोना का पहला मामला आया है. इसके साथ ही प्रदेश के सभी 75 जिले अब कोरोना संक्रमित हैं.

.etvbharat.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : May 14, 2020, 12:41 PM IST

Updated : May 14, 2020, 1:38 PM IST

लखनऊ : चंदौली में बुधवार देर रात पहले कोरोना पॉजिटिव मामले की पुष्टि हुई इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले अब कोरोना संक्रमित हैं.

राज्य में बुधवार रात तक 3,758 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे. जिनमें से नौ जिलों आगरा, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, नोएडा, सहारनपुर, फिरोजाबाद, गाजियाबाद और मुरादाबाद से 2,514 मामले सामने आए हैं. यहां घातक वायरस के कारण होने वाली मौतों की संख्या 87 है.

स्वास्थ्य के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि मरीजों की रिकवरी दर बढ़ रही थी जो एक अच्छा संकेत था.

उन्होंने कहा कि 'आरोग्य ऐप' का तेजी से उपयोग किया जा रहा है और नए रोगियों का पता लगाने के लिए अलर्ट का पालन किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि सभी जिलों में, विशेष रूप से अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों के परीक्षण में भी वृद्धि हुई है.

30 जून तक की सभी नियमित ट्रेनों के टिकट रद किए गए

Last Updated : May 14, 2020, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details