नई दिल्ली: कांग्रेस ने महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ पर 'गांधी संदेश यात्रा' निकाली. इस दौरान कांग्रेस नेता अलका लांबा ने नाथूराम गोडसे की आड़ में भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा का निकाला जाना बेहद जरूरी था क्योंकि अब लगता है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा दिए गए संदेश सत्ता में बैठे लोग भूल गए हैं.
आम आदमी पार्टी छोड़ कांग्रेस का हाथ थामने वाली अलका ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग राष्ट्रपिता की विचारधारा इसलिए भूल गए हैं क्योंकि वे अब गोडसे की विचारधारा में विश्वास रखते हैं. उन्होंने कहा कि आज के माहौल को देखते हुए यह सख्त जरूरत है कि गांधी द्वारा गठित यह पार्टी उनकी विचारधारा को देश के गली-मोहल्ले में लेकर जाए ताकि गोडसे की विचारधारा से इस देश को और सत्ता से मुक्त कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान में पूरी तरह विफल हुई है क्योंकि उनकी पार्टी के ही नेता महिलाओं का उत्पीड़न कर रहे हैं और बलात्कार के आरोपियों को सत्ता में बैठे लोग बचाने की कोशिश कर रहे हैं.