नई दिल्ली: राजस्थान में स्वाइन फ्लू के सर्वाधिक 4,551 मामले सामने आये. राज्य में 162 लोगों की इस विषाणु से मौत हुई. गुजरात में 118 लोगों की स्वाइन फ्लू के चलते मौत हुई. राज्य में इस रोग से 3,969 लोग संक्रमित हुए.
दिल्ली में पिछले तीन हफ्तों में स्वाइन फ्लू के 870 मामले दर्ज किए गए. राष्ट्रीय राजधानी में इस साल इस रोग से प्रभावित लोगों की संख्या 2,835 हो गई है. स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में स्वाइन फ्लू से छह लोगों की मौत हुई है. इन छह लोगों में एक व्यक्ति दिल्ली का था और बाकी अन्य राज्यों के थे.