मदुरै : तमिलनाडु के मदुरै में शनिवार को अलंगानल्लूर जल्लीकट्टू प्रतियोगिता आठ राउंड तक चली. आठवें राउंड के बाद विजेताओं की घोषणा की गई. पोंगल पर्व के हिस्से के रूप में आयोजित की जाने वाली विश्व प्रसिद्ध अलंगानल्लूर जल्लीकट्टू प्रतियोगिता सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चली.
प्रतियोगिता में 719 सांड और 600 पुरुष शामिल हुए और अपनी दक्षता व बहादुरी का प्रदर्शन किया.
प्रतियोगिता के दौरान 12 सांड पकड़ने वाले मुदरै के कन्नन (Kannan) को फर्स्ट प्राइज के रूप में कार मिली. वहीं, संतोष को भी पुरस्कार के रूप में कार मिली, क्योंकि उनके सांड में अच्छा प्रदर्शन किया.
सम्मान प्राप्त करते विजेता अब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित करेंगे.
वहीं, सेकंड प्राइज के रूप में विजेता करुपन्नन को बाइक मिली. करुपन्नन ने प्रतियोगिता के दौरान नौ सांड पकड़े. वहीं, अलंगानल्लूर के रहने वाले सक्तिवेल को थर्ड प्राइज के रूप में सोने का सिक्का मिला.
अरुण ने भी सेकंड प्राइज के रूप में बाइक जीती, उनके सांड ने प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया. थर्ड प्राइज के रूप में सरथांगी मीसाइकरर के सांड को सोने का सिक्का मिला.
पढ़ें- जानें पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू क्यों है तमिलनाडु के लोगों का 'गौरव'
जल्लीकट्टू प्रतियोगिता के दौरान सांड के हमले में घायल होने वाले प्रतिभागियों, मालिकों और पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 5000 से ज्यादा लोगों ने जल्लीकट्टू का आनंद उठाया.