दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शशिकला की रिहाई से नहीं पड़ेगा राज्य की राजनीति पर कोई प्रभाव : अलागिरी - पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की नजदीकी सहयोगी वीके शशिकला

तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केएस अलागिरी ने कहा कि सीटों के बंटवारे का मामला बातचीत से सुलझाया जाएगा. उन्होंने कहा कि तीसरे मोर्चे की परिकल्पना राज्य के हित में नहीं है और कांग्रेस इसके पक्ष में नहीं है.

release of sasikala
27 को होना है शशिकला की रिहाई

By

Published : Jan 22, 2021, 6:36 AM IST

Updated : Jan 22, 2021, 7:13 AM IST

कोयंबटूर : तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केएस अलागिरी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की नजदीकी सहयोगी वीके शशिकला की जेल से रिहाई का राज्य की राजनीति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने खबरों का हवाला देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा सत्ताधारी अन्नाद्रमुक पर शशिकला को पार्टी में लेने के लिए दबाव बना रही है.

अलागिरी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि शशिकला की 27 जनवरी को होने वाली रिहाई से तमिलनाडु की राजनीति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. आय के ज्ञात स्रोत से 66 करोड़ रुपये ज्यादा की संपत्ति के मामले में फरवरी 2017 में चार साल कैद की सजा पाने वाली शशिकला को बेंगलुरु की पराप्पना अग्रहारा जेल में रखा गया है. द्रमुक की युवा इकाई के सचिव उदयनिधि स्टालिन ने बयान दिया था कि वह सीटें गठबंधन के दलों को नहीं दी जानी चाहिए जिन पर जीत सुनिश्चित है.

Last Updated : Jan 22, 2021, 7:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details