नई दिल्ली :अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) के छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा कराने का निर्देश रद्द करने की मांग की है.
छात्रों ने अपनी याचिका में कहा है कि यूनिवर्सिटी से सात सौ कॉलेज के करीब चार लाख छात्र जुड़े हैं. इनमें से करीब 80 फीसदी हॉस्टल में रहते हैं. ऐसे में अगर परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं तो इनको यात्रा करनी होगी जो कोरोना के कारण जोखिमभरा हो सकता है.
छात्रों का कहना है कि 'पिछले साल मार्च से ऑनलाइन पढ़ाई कराई गई है. छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा के अनुसार तैयार किया गया है. पढ़ाई करने के लिए लाइब्रेरी से किताबें जारी करने की भी स्थिति में संस्थान नहीं है, ऐसे में हम ऑफलाइन परीक्षा देने के लिए तैयार नहीं हैं.'
पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने राकेश अस्थाना की नियुक्ति के खिलाफ याचिका को किया खारिज
छात्रों ने तर्क दिया कि उन्हें अपने माता-पिता से सहमति लेनी होगी कि वह अपने बच्चों को कोरोना के समय जोखिम में डालना चाहते हैं या नहीं. छात्रों का कहना है कि स्वास्थ्य के नजरिए से विश्वविद्यालय ठीक ढंग से काम नहीं कर रहा है. छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की मांग की है.