नई दिल्ली : राजधानी के चर्चित निर्भया कांड के दोषियों में एक अक्षय की पत्नी ने औरंगाबाद परिवार न्यायालय में तलाक की अर्जी दी है. अक्षय की पत्नी नवीननगर प्रंखंड के लहंग कर्मा गांव की रहने वाली है. तलाक की अर्जी परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश रामलाल शर्मा के न्यायालय लगाई गई है.
अक्षय की पत्नी दुलारी (बदला हुआ नाम) ने अपनी अर्जी में कहा है कि उनके पति को दुष्कर्म के मामले में दोषी ठहराया गया है. इस मामले में कोर्ट ने अक्षय को फांसी की सजा सुनाई है. हालांकि, वह निर्दोष हैं. ऐसे में अक्षय की विधवा बन कर नहीं रहना चाहती. इस वजह से कोर्ट हमें अलग कर दे. कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 19 मार्च को तय किया है.