धर्मशाला : कोरोना से लड़ाई में मीडिया भी फ्रंटलाइन पर लड़ रहा है. लॉकडाउन के दौरान लोग कोरोना व इस से जुड़ी खबरों के लिए मीडिया की तरफ जिज्ञासा से ताकते हैं. मीडिया संस्थान व मीडिया कर्मी लगातार सक्रियता से अपनी भूमिका निभा रहे हैं. इस कठिन समय में मीडिया के रोल को लेकर धर्मशाला के एक युवा ने पेंटिंग के जरिए अपनी भावनाएं प्रकट की हैं. अक्षय पेशे से अध्यापक हैं और लॉकडाउन के दौरान इन दिनों स्केचिंग का शौक पूरा कर रहे हैं.
पेशे से टीचर अक्षय चौधरी का मानना है कि कोरोना काल में सिर्फ स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी ही नहीं बल्कि मीडियाकर्मी भी कोरोना वॉरियर की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं. ईटीवी भारत कोरोना संक्रमण के इस दौर में भी देश और दुनिया की सही और सटीक खबरें लोगों तक पहुंचा रहा है और इसका पूरा श्रेय पद्म विभूषण रामोजी राव को जाता है, जिनकी दूरदर्शिता की बदौलत ईटीवी भारत आज देश और दुनिया की हर खबर अंग्रेजी के अलावा 12 भारतीय भाषाओं में लोगों तक पहुंचा रहा है इसलिए अक्षय ने ईटीवी भारत के चेयरमैन रामोजी राव काे स्केच बनाकर उन्हें भेंट किया है. अक्षय का कहना है कि डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ईटीवी समूह विश्वसनीय समाचारों का जरिया है. ऐसे में अक्षय ने विचार किया कि समूह के मालिक का स्केच बनाकर उनका आभार व्यक्त किया जाए.