लखनऊः समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर सांसद आजम खां के खिलाफ दर्ज सभी मामले वापस ले लिये जाएंगे. पूर्व मंत्री पर प्रशासन अत्याचार कर रहा है.
अखिलेश यादव ने रामपुर में संवाददाताओं से कहा कि समाजवादी पार्टी के सत्ता में आने पर सांसद एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां के खिलाफ दर्ज सभी केस वापस ले लिए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रदेश की महामहिम राज्यपाल (आनंदीबेन पटेल) से और जरूरत होने पर लोकतंत्र के जिम्मेदार से भी मुलाकात करूंगा. उन्हें प्रशासन द्वारा किए जा रहे अत्याचार की जानकारी दूंगा. रामपुर से सभी एफआईआर की कॉपी ले जाकर पूरी रिपोर्ट तैयार की जायेगी.
अखिलेश ने कहा कि हमें न्यायपालिका पर भरोसा है. इसलिए विश्वास है कि वहां से न्याय मिलेगा. ऐसे ही तमाम मुकदमें एक बार नेता जी मुलायम सिंह यादव पर भी दर्ज हुए थे, तब न्यायालय ने मदद की थी.
सपा की ओर से जारी एक बयान में अखिलेश के हवाले से कहा गया है कि प्रशासन जितना अन्याय करेगा, लोगों का सरकार पर उतना ही विश्वास कम होगा. वैसे भी आज जनता का भरोसा प्रशासन और सरकार से उठता ही जा रहा है. मुकदमों की सूची देखिए, किस-किस तरह के मामले दर्ज हुए हैं. मां रो रही है कि उनके बेटे को फर्जी फंसा दिया गया है.
पढ़ेंः'एक भ्रष्ट नेता का बचाव क्यों कर रहे हैं मुलायम सिंह'
अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं, महिलाओं के साथ भी अन्याय हुआ है. परिवार के सदस्यों को अपमानित करने के लिए उन्हें थाने तक ले जाया गया.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां ने एक बेहतरीन जौहर अली विश्वविद्यालय की स्थापना की. उन्होंने जो सपना देखा उसको जमीन पर उतारा. उन्होंने आने वाली नई पीढ़ी के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए यह संस्थान बनाया. आज शिक्षा बहुत मंहगी हो गई है. इस विश्वविद्यालय से रामपुर और आसपास के जिलों के युवाओं को बेहतर शिक्षा मिलती. आजम ने तो बच्चों की जिंदगी संवारने का नेक काम किया.